सुपर किंग्स ने शुभम क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराया

सुपर किंग्स ने शुभम क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराया

By RAJKISHOR K | January 11, 2026 7:08 PM

कटिहार शहर के माहेश्वरी एकेडमी ग्राउंड में चल रहे बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में पुल ए में रविवार का मैच शुभम क्रिकेट एकेडमी और कटिहार सुपर किंग के बीच खेला गया. जिसमें कटिहार सुपर किंग की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुभम क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 110 रनों का लक्ष्य दिया. शुभम क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रीतम 25,अनुकल्प 17 और अलोक ने 11 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी में कटिहार क्रिकेट किंग की तरफ से आर्यन ने 4 विकेट, रौनक़ ने 3 विकेट और सौरभ, आकाश ने 1 विकेट लिए.110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार सुपर किंग की टीम ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाया. सुपर किंग की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत गई. सुपर किंग की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमरजीत ने सर्वाधिक 41 रन, मनप्रीत ने 23 रन और आकाश ने 20 रन बनाया. गेंदबाजी में शुभम क्रिकेट एकेडमी की तरफ से निशांत ने सर्वाधिक 2 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन को दिया गया. निर्णायक के रूप में अनुराज साह और सौरभ कुमार रहे. सोमवार का मैच न्यू इंडिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन और व्हाइट के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है