बारिश से आजमनगर बाजार की सड़क पर जलजमाव

बारिश से आजमनगर बाजार की सड़क पर जलजमाव

By RAJKISHOR K | August 20, 2025 8:05 PM

आजमनगर आजमनगर मुख्य बाजार से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक बारिश के पानी से घुटने भर पानी हो गया. राहगीरों व स्थानीय व्यवसायियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. आजमनगर मुख्य बाजार में नाला निर्माण कार्य को लेकर लगातार मांग की जा रही है. नाला निर्माण के लिए स्वीकृति तो मिल गई है. अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. नाम मात्र बारिश के कारण मुख्य बाजार सहित प्रखंड मुख्यालय के सड़कों पर घुटने भर जलजमाव हो जाता है. कीचड़ युक्त गंदे पानी में चलने को लोग मजबूर हो रहे हैं. पानी का निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव से गंदगी फैलने लगती है. जिसके कारण लोगों को बीमारियों का खतरा बना रहता है. मुख्य बाजार के लोगों में राजकुमार भगत, केशव कुमार, लगन कुमार, ओमप्रकाश कुमार, सोनु कुमार, विक्की कुमार,अमीत कुमार एवं सज्जाद हुसैन ने जल्द ही नाला निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है. ताकि समय रहते सड़कों से गंदे पानी से लोगों को छुटकारा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है