मतदान में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने नहीं दिखायी रूचि

प्राणपुर मतदान में रहा अव्वल, कटिहार फिसड्डी

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:50 PM

लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार संसदीय क्षेत्र के 1854 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को मतदान होने के बाद शनिवार की सवेरे तक स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने का दौर जारी रहा. इस बीच चुनाव आयोग की ओर से कटिहार संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का आंकड़ा भी जारी कर दिया गया है. यह आंकड़ा भी कम चौंकाने वाला नहीं है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी आंकड़ा पर भरोसा करें तो इस बार भी मतदान में शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र काफी आगे रही है. इस बार के मतदान में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 03.88 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. यानी इस बार 63.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस बार कुल 1833009 मतदाताओं में से 1168726 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तरफ पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस चुनाव में हिस्सा लिया है. वर्ष 2019 के चुनाव में भी महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया था. महिलाओं ने अपनी इस परंपरा को जारी रखते हुए शुक्रवार को हुए मतदान में भी पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. मतदान की सबसे खराब स्थिति कटिहार विधानसभा क्षेत्र की रही है. जबकि प्राणपुर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान हुआ है. पिछले लोकसभा चुनाव में प्राणपुर विधानसभा में अधिक मतदान हुआ था. हालांकि प्राणपुर व बरारी विधानसभा में हुए मतदान के प्रतिशत में अधिक का अंतर नहीं है. इस बार प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 66. 77 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है. जबकि बरारी विधानसभा क्षेत्र में कूल 66.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. मतदान में रुचि नहीं दिखायी शहरी मतदाता

पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखायी. खासकर लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में कटिहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने रुचि नहीं दिखायी. हालांकि ऐसी स्थिति पिछले लोकसभा चुनाव में भी रही थी. 18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में कटिहार विधानसभा क्षेत्र के 61.26 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 2.98 प्रतिशत मतदान शहरी क्षेत्र में कम हुआ है. इस चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 66.77 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. जबकि वोटिंग के मामले में दूसरे स्थान पर बरारी विधानसभा क्षेत्र है. इस विधानसभा क्षेत्र में 66.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के मामले में तीसरे स्थान पर बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र है. इस विधानसभा क्षेत्र में 63.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह कदवा विधानसभा क्षेत्र में 62.85 प्रतिशत व मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में 62.17 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मतदान के प्रति शहरी क्षेत्र के मतदाता उदासीन

सबसे कम मतदान कटिहार विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम के 45 वार्ड के अलावा कटिहार सदर प्रखंड के आठ पंचायत व हसनगंज प्रखंड के पांच पंचायत शामिल है. जानकारों की माने तो मतदान के प्रति शहरी क्षेत्र के मतदाता उदासीन रहे है. यही वजह है कि अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में कटिहार विधानसभा क्षेत्र में मतदान कम हुआ है. शुक्रवार को भी जब विभिन्न मतदान केंद्रों पहुंच कर जायजा लिया गया तो मतदाताओं की भीड़ काफी कम दिखी थी. जबकि बाजार व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद था. जिला प्रशासन द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सर्वाधिक गतिविधि शहरी क्षेत्र में ही किया गया. उसके बावजूद भी शहर के लोग मतदान करने के लिए बूथ पर नहीं पहुंचे पर यह शुभ संकेत नहीं है. लोकतंत्र में मतदान एक बहुत बड़ा हथियार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version