वोटर लिस्ट से नाम हटा, वोट नहीं डाल सके ग्रामीण, आक्रोश

वोटर लिस्ट से नाम हटा, वोट नहीं डाल सके ग्रामीण, आक्रोश

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 6:38 PM

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के कैहुनिया पंचायत के वार्ड संख्या नौ व दस के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीएलओ पर मनमानी का आरोप लगाया है. विधानसभा चुनाव में मतदान से वंचित रह गये. सोनी देवी, सुनीता देवी, पुनम देवी, गीता देवी, अशोक कुमार मंडल, राजू मंडल सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि कैहुनिया पंचायत के वार्ड संख्या नौ एवं दस सतारे गांव के स्थायी निवासी हूं. हमसभी ग्राम वासियों के पास वोटर कार्ड है. बीएलओ के मनमानी करने के कारण विधानसभा चुनाव के मतदाता सूची में सतारे गांव के तकरीबन पचास से साठ मतदाताओं का नाम नहीं आने से विधानसभा चुनाव में मतदान से वंचित रहना पड़ा. निर्वाचन पदाधिकारी के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर पंचायत चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में नाम जोड़ने कि गुहार जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कटिहार से लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है