फायर मैन से ग्रामीणों ने सीखे आग से बचाव के गुर

फायर मैन से ग्रामीणों ने सीखे आग से बचाव के गुर

By RAJKISHOR K | March 17, 2025 7:11 PM

-आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान कोढ़ा. आगजनी की घटनाओं को रोकने और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए बिहार अग्निशमन विभाग एवं जिला अग्निशमन समादेष्टा के निर्देश में कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत में सोमवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया. अग्निशमन कर्मी ने एलईडी वीडिओ वैन के माध्यम से आग से बचाव के महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. वीडियो के जरिए ग्रामीणों को समझाया गया कि झुग्गी-झोपड़ी में प्लास्टिक शीट, ट्रिपाल और अन्य ज्वलनशील सामग्रियों के उपयोग से बचना चाहिए. घरों के आसपास सूखी घास, लकड़ी या अन्य ज्वलनशील वस्तुएं इकट्ठा न करें. खाना बनाते समय गैस सिलेंडर और अन्य ईंधन को सुरक्षित स्थान पर रखें. साथ ही क्षतिग्रस्त बिजली के तारों को तुरंत बदलने और खुले में जलने वाली मोमबत्तियों व दीयों को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी.फायर मैन ने ग्रामीणों को बताया कि मवेशियों के आश्रय के लिए जीआई शीट या एलबेस्टस का उपयोग करें, क्योंकि ये आग प्रतिरोधी होते हैं. मवेशियों को जूट की रस्सी से बांधने की बजाय सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दी गयी साथ ही, मवेशी आश्रयों के पास पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रह करने और वहां धूम्रपान से बचने की अपील की गयी. आगजनी की स्थिति में तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित करने के लिए 101 या 112 नंबर डायल करने की जानकारी दी. इसके अलावा, कटिहार अग्निशमन विभाग ने अपना मोबाइल नंबर 7485805968, 7485805969 सार्वजनिक किया ताकि अग्निकांड जैसी आपदा पर संपर्क कर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें.इस कार्यक्रम में स्थानीय सेविका इंदु कुमारी, आशा कार्यकर्ता रंजू कुमारी, वार्ड सदस्य गुड्डू सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है