मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

By RAJKISHOR K | March 21, 2025 7:04 PM

कोढ़ा ग्रामीणों की सतर्कता और तेजी से एक झपट्टा मार बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया. गुरुवार दोपहर करीब दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पवई गैस एजेंसी के पास एक बाइक सवार व्यक्ति से मोबाइल छीनकर दो बदमाश भागने लगे. बाइक सवार के शोर मचाने पर पास के होटल मालिक ने तुरंत स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी. सतर्क ग्रामीणों ने सड़क जाम कर एक बदमाश को पकड़ लिया. उसका साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान मूसापुर निवासी मुकेश कुमार महलदार के रूप में हुई है. जानकारी स्थानीय वार्ड सदस्य चंदन कुमार और मुकेश कुमार दास को दी गई, जिन्होंने तत्काल कोढ़ा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है