ग्रामीणों ने की यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग
रेलवे के पदाधिकारी मंगलवार को तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां स्थानीय ग्रामीणों व यात्री के साथ बैठक की. वहां यात्रियों की समस्याओं को जाना.
रेलवे के पदाधिकारी ने तेजनारायणुपर स्टेशन पर की बैठक
मनिहारी. रेलवे के पदाधिकारी मंगलवार को तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां स्थानीय ग्रामीणों व यात्री के साथ बैठक की. वहां यात्रियों की समस्याओं को जाना. रेलवे की संपत्ति अपनी संपत्ति समझे. रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा में भागीदारी बने. स्थानीय बुद्धिजीवी अभय सिंह ने कहा कि तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था नहीं है. शौचालय की स्थिति दयनीय है. स्टेशन तक पहुंचने वाला सड़क जर्जर है. कटिहार-तेजनारायणपुर ट्रेन में बोगी की संख्या बढायी जाय. कटिहार-तेजनारायणपुर के बीच ओर एक ट्रेन चलायी जाय. मौके पर उपमुखिया बाबुल सिंह, नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव, दीपक कुमार सिंह, रूपेश सिंह, अस्ती सिंह, रामकिशोर सिंह, सुधीर यादव, रोहन यादव, विन्देश्वरी यादव, अजीसुर रहमान, सिकंदर मंडल, राजेश कुमार सिंह, नुनु सिंह आदि मौजूद थे. रेलवे के पदाधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि जो भी मांग सामने आया है. वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
