ग्राम कचहरी से ग्रामीणों को नहीं मिल रह उचित लाभ

ग्राम कचहरी से ग्रामीणों को नहीं मिल रह उचित लाभ

By RAJKISHOR K | January 14, 2026 7:21 PM

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों के ग्राम कचहरी से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. आधा से अधिक पंच सदस्य गायब रहने व ग्रामीणों को इंसाफ नहीं मिलने से लोग परेशान है. ग्रामीणों को छोटी-छोटी विवादों को निपटारा कराने के लिए ग्राम कचहरी, न्यायमित्र, ग्राम कचहरी सचिव, सरपंच, उप सरपंच, पंच को मानदेय और भत्ता के रुप में लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है. ग्रामीणों को कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों को, पंचायत के मुखिया, थाना, और अंचल का चक्कर काटना पड़ रहा है. ग्रामीणों में पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. पंचायतों के ग्राम कचहरी में ग्राम कचहरी सचिव और अनुउपस्थित रहते हैं. सरपंच, उप सरपंच और पंच आधा से अधिक गायब रहते हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है