सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

By RAJKISHOR K | April 24, 2025 7:19 PM

हसनगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच नया टोला ब्रह्मचारी गांव में गुरुवार को सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई व दुर्गंध भरी बदबू से परेशान लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय की सफाई नहीं होने व उससे निकलने वाली दुर्गंध भरी बदबू से हमलोगों का जीना मुहाल बना हुआ है. विभागीय उदासीनता के चलते सामुदायिक शौचालय से आमलोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. रोहित खरवार, वार्ड सदस्य अबेदुल्ला उर्फ बोखारी, शम्भू कुमार, दिलीप खरवार, मसोमात लीला, पारो देवी, लक्ष्मी देवी, सुरेश खरवार, सीता देवी, दुक्खन खरवार, जानकी देवी, चंदा देवी, मकबूल, दीना मुंडा, मीरा देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से शौचालय की साफ सफाई नहीं होने से दुर्गंध भरी बदबू आ रही है. लोगों ने बताया शौचालय से निकलने वाली दुर्गंध भरी बदबू आज हमलोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. साथ ही चापाकल व मोटर भी गायब है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. रखरखाव के अभाव में आज लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा हुआ है. आमलोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार गरीब व भूमिहीन परिवारों के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था. ताकि लोग बाहर में शौच जाने से बच पायेंगे. इस अवसर पर ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है