जेल से छूटे कैदियों का एसपी के निर्देश पर कराया जा रहा सत्यापन

जेल से छूटे कैदियों का एसपी के निर्देश पर कराया जा रहा सत्यापन

By RAJKISHOR K | August 30, 2025 6:29 PM

कटिहार जेल से छूटे कैदियों का एसपी के निर्देश पर सत्यापन कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में घटित लूट व हत्या की अधिकांश वारदात की साज़िश जेल से ही रची जाती है. ऐसे में जेल से लौटने के बाद कैदी का सत्यापन कराया जा रहा है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस जेल से बाहर कैदियों का सत्यापन कराया. जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने जेल से बाहर निकले कैदियों का सत्यापन किया. जेल से आने के बाद कैदी जिला में है या फिर जिले से बाहर है. अगर कैदी घर में है तो उससे पूछताछ की. नहीं मिलने पर उसके संदर्भ में जानकारी इकट्ठी कर इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को संबंधित पुलिस पदाधिकारी ने भेज दिया. इसका उद्देश्य जिले में अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है