महिनाथपुर चौक पर वाहन की टक्कर, दो महिला गंभीर
महिनाथपुर चौक पर वाहन की टक्कर, दो महिला गंभीर
कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर चौक पर एनएच 31 पर गुरुवार की संध्या एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना शाम करीब 6:45 बजे की है. जब बिषहरिया गांव निवासी रूपेश शर्मा अपनी पत्नी का कटिहार से इलाज कराकर ऑटो से घर लौट रहे थे. इसी दौरान महिनाथपुर चौक पर खड़ी ऑटो को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में रूपेश शर्मा की 24 वर्षीय पत्नी गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद रूपेश तुरंत ऑटो से अपनी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाने के लिए तेजी से निकल पड़े. लेकिन रास्ते में ब्लॉक परिसर के पास स्थित चाय दुकान के सामने खड़ी 50 वर्षीय सुनीता देवी भी उस ऑटो की चपेट में आ गयी. जिससे वह भी घायल हो गयी. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गीता देवी की स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर हायर सेंटर पूर्णिया भेज दिया है. सुनीता देवी का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
