वाहन चेकिंग अभियान चला वसूला गया जुर्माना

एसपी के निर्देशानुसार यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By RAJKISHOR K | December 30, 2025 7:10 PM

कोढ़ा. एसपी के निर्देशानुसार यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार चौराहे पर मंगलवार की देर संध्या के समय विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया, जबकि अपर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार मौजूद रहे. वाहन जांच के दौरान अब तक लगभग 10 हजार रुपये से अधिक का चालान काटा गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी. दो पहिया वाहनों में विशेष रूप से हेलमेट की अनिवार्यता, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच की गयी. चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट के प्रयोग के साथ-साथ सभी वैध कागजातों की सख्ती से जांच की गयी. बड़े वाहनों के चालकों को भी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है