गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वंदना हुई सम्मानित
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वंदना हुई सम्मानित
समेली टीचर्स ऑफ़ बिहार के छह वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में वार्षिकोत्सव 2025 धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन डॉ एस सिद्धार्थ एवं टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने किया. यह कार्यक्रम 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, पटना में हुआ. मुख्य अतिथि डॉ एस सिद्धार्थ अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि सज्जन आर, निदेशक एससीई आरटी, अजय यादव, सचिव शिक्षा विभाग, विनायक मिश्र निदेशक पीएम पोषण योजना, इस अवसर पर बिहार राज्य के उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक के रूप में वंदना, मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली की शिक्षिका को मोमेंटो एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. टीओबी थ्रेड ऐप का मॉडरेटर भी बनाया. वंदना ने बताया कि यह उपलब्धि मेरे विद्यालय के बच्चों के लिए है. टीचर्स ऑफ बिहार को इसके लिए बहुत आभार व्यक्त किया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और बिहार की शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका पर चर्चा करना है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार के बच्चों का भविष्य सिर्फ शिक्षक के हाथ में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
