कुम्हड़ी चौक पर मवेशियों से लदे दो वाहनों को किया जब्त

कदवा पुलिस ने 70 मवेशियों से लदे दो ट्रकों को जब्त करते हुए एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By RAJKISHOR K | August 26, 2025 6:51 PM

कदवा. कदवा पुलिस ने 70 मवेशियों से लदे दो ट्रकों को जब्त करते हुए एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, सुबह के लगभग चार बजे कदवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पूर्णिया, चांदपुर होते हुए कदवा के रास्ते दो बंगाल नंबर की ट्रक में क्रूरता पूर्वक भारी संख्या में मवेशी भरकर बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही कदवा पुलिस ने कोचखाली बाड़ी से खदेड़ते हुए थाना मुख्यालय से लगभग 50 मीटर की दूरी कुम्हड़ी चौक पर मवेशी से लदा दोनों वाहन को जब्त करते हुए कालिया चक थाना क्षेत्र के हारुचक निवासी रब्बानी शेख को मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे वाहन से मवेशी तस्कर भागने में कामयाब रहे. कदवा पुलिस ने एक तस्कर सहित दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया और दोनों वाहन से मवेशियों को निकालकर गिनती की तो, दोनों वाहनों से मिलाकर कुल 70 मवेशी बरामद हुआ है. जिसमें छह मवेशियों की वाहन में ठूस कर क्रूरता पूर्वक लाये जाने के दौरान दम घुटने से मौत हो चुकी थी. साथ ही एक मवेशी की हालत गंभीर है, जिसका उपचार थाना प्रांगण में पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के द्वारा किया जा रहा है. कदवा पुलिस के द्वारा मवेशी तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है