मक्का चोरी करते दो किशोर गिरफ्तार

मक्का चोरी करते दो किशोर गिरफ्तार

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 8:10 PM

कुरसेला

थाना पुलिस ने मक्का चोरी के आरोप में दो किशोर को चोरी के मक्का व चाकू पाईप के साथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किशोर दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तीनघरिया गांव के गांधी घर बिंद टोली का निवासी था.जानकारी अनुसार अयोध्या गंज बाजार के टेंगरिया टोला के व्यवसायी के गोदाम से दोनों किशोर मक्का चोरी करते पकड़ा गया था.स्थानीय लोगों ने दोनों मक्का चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.थाना पुलिस ने कानुनी प्रक्रिया के बाद दोनों किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

कटिहार

अरगरा चौक से नया टोला महावीर मंदिर होते हुए ताज जुलूस महावीर मंदिर चौक पर पहुंची. इस दौरान वहां पथराव शुरू कर दिया. ताजिया जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने नयाटोला महावीर मंदिर चौक समीप स्टेट बैंक के एटीएम में भी पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. एसबीआई एटीएम का शीशा टूट गया था. असामाजिक तत्वों ने एटीएम को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है