बाघमारा गांव में आग से दो घर जल कर राख

बाघमारा गांव में आग से दो घर जल कर राख

By RAJKISHOR K | March 17, 2025 6:31 PM

कुरसेला नगर पंचायत के बाघमारा गांव मे वार्ड दो में सोमवार को आग लगने से दो परिवारों का दो घर जल कर राख हो गया.घर में आग किस तरह पकड़ा इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी. सम्भावना है कि खाना बनाने के क्रम में घर में आग लगा होगा. ग्रामीणो व कुरसेला थाना के मिनी दमकल से आग पर काबु पाया गया. आग से पिड़ीत परिवार महेन्द्र मंडल व लक्ष्मण मंडल का कहना था कि अचानक आग लगने से घर का समान बाहर नहीं निकाल सके.घर के अंदर रखे एलसीडी, मोबाईल फोन, कपड़ा वर्तन फर्नीचर आदि समान जल कर राख हो गया. आग से दोनों परिवारों का लगभग एक लाख से अधिक का क्षति का अनुमान बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है