14.485 लीटर शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
14.485 लीटर शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलासी पुलिस शिविर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.485 लीटर अवैध देशी-विदेशी शराब बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर कोलाशी शिविर पुलिस मादक पदार्थ तस्कर एवं शराब विक्रेता के विरूद्ध छापेमारी अभियान चला रखी थी. पुलिस घर से शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी कर शराब तस्कर के घर से 9.585 लीटर विदेशी शराब और 4.900 लीटर देशी शराब बरामद कर आरोपी दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मिठू कुमार व सोनू कुमार साह दोनों पिता जीतन साह, निवासी मतुआ टोला, थाना कोढ़ा के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
