नेशनल पब्लिक स्कूल में समाजसेवी शिवागोपाल पांडे को दी श्रद्धांजलि

नेशनल पब्लिक स्कूल में समाजसेवी शिवागोपाल पांडे को दी श्रद्धांजलि

By RAJKISHOR K | December 4, 2025 7:23 PM

मनिहारी नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में पर्यावरण विद, समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता स्व शिव गोपाल पाण्डेय को श्रद्धांजलि दी गयी. स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय ने शिव गोपाल पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पार्पण कर किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्वेता कुमारी ने किया. शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया. प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय ने कहा कि समाजसेवी शिव गोपाल पांडे का अविस्मरणीय सहयोग विद्यालय के विकास में प्राप्त होता रहा है. उनकी कमी हमेशा विधालय को खलेगी. इस अवसर पर स्कूली छात्रों के बीच स्पून बाॅल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, जीके कम्पिटीशन, मैथमेटिकल रेस आदि का आयोजन किया गया. उप प्राचार्य जयनारायण राय, रूमा गुहा, विजय कुमार राय, मनीष कुमार, नवीन सिन्हा, अजय राय, पूजा कुमारी, पीयुष कुमार, आंचल कुमारी, आनम परवीन, सुरेंद्र कुमार, खुशबु खातून, रिया कुमारी, रूपम कुमारी, राज कुमार यादव, बिरबल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है