अनुशासन में रहकर नियमित रूप से वर्ग संचालन में भाग लें प्रशिक्षु

अनुशासन में रहकर नियमित रूप से वर्ग संचालन में भाग लें प्रशिक्षु

By RAJKISHOR K | August 21, 2025 7:22 PM

– केटीटीसी में नये सत्र के प्रशिक्षुओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन कटिहार कटिहार टीचर ट्रेनिंग कॉलेज जफर बाग सिरसा में गुरुवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्राचार्य डॉ बहारूद्दीन व प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुरू किया. अध्यक्षता कॉलेज के सचिव ई शाहनवाज जफर ने की. इस दौरान नये सत्र 2025-27 में नामांकित प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिकाओं का परिचयपाती भी किया गया. प्राचार्य डॉ बहारूद्दीन ने नये सत्र में नामांकित छात्र- छात्राओं से अनुशासन में रहकर नियमित रूप से पढाई करने की अपील की. कहा, जिन-जिन छात्र- छात्राओं ने बीएड में नामांकन लिया है. वे कल के शिक्षक होंगे. शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माता कहा जाता है. जरूरी है अनुशासन में रहकर पढाई करें. साथ ही दूसरों को पढने की दिशा में प्रेरित करें. कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी अमजद इमाम ने भी छात्रों से कॉलेज में अनुशासन बनाये रखने की बात कही. कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ कसीम अहमद ने किया. महफूज, रत्नदीप कुमार समेत कई अन्य शिक्षक व नामांकित छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है