राष्ट्रीय गणित दिवस पर केईसी में सम्मानित होंगे अव्वल छात्र

राष्ट्रीय गणित दिवस पर केईसी में सम्मानित होंगे अव्वल छात्र

By RAJKISHOR K | December 20, 2025 6:50 PM

– 22 दिसंबर को रैंक तीन से दस तक आये छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा प्रोत्साहन राशि कटिहार हाजीपुर अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कटिहार में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 पर जिला स्तरीय विजेताओं काे सम्मानित किया जायेगा. नोडल पदाधिकारी प्रो अभिजीत कुमार व प्रो राकेश चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेता छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को इस समारोह में आमंत्रित किया है. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कटिहार में 22 दिसंबर को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 का आयोजन किया जायेगा. बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी बीसीएसटी पटना के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी करेंगी. मुख्य अतिथि प्रो रवि कुमार प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, कटिहार होंगे. वे मेधावी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. केईसी प्रशासनिक भवन सेमिनार हॉल कमरा नम्बर 209 में अपराह्न दो बजे से आयोजित किया जायेगा. श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 के जिला स्तरीय विजेताओं रैंक 3 से 10 को नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. तृतीय स्थान के लिए 800, चतुर्थ के लिए 700 एवं पंचम स्थान के लिए 600 की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. साथ ही छात्रों को संस्थान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण भी कराया जायेगा. इसको लेकर सभी तैयारी आयोजन समिति की ओर से पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है