पशुओं में लंपी बीमारी से बचाव को लेकर पशुओं में लगायें मुफ्त टीका, चिकित्सक

पशुओं में लंपी बीमारी से बचाव को लेकर पशुओं में लगायें मुफ्त टीका, चिकित्सक

By RAJKISHOR K | August 30, 2025 7:08 PM

कदवा प्रखंड क्षेत्र में लंपी बीमारी से बचाव को लेकर पशु पालकों में जागरूकता अभियान चलाया. भर्री पंचायत के सरानापुर बभन गांव वार्ड संख्या तीन में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई टीम कदवा एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने लम्पी त्वचा रोग (एलएसडी) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. लम्पी त्वचा रोग एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से मवेशियों और भैंसों को प्रभावित करती है. त्वचा पर गांठें बनती है और मृत्यु भी हो सकती है. मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई टीम व पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में भ्रमण कर इस रोग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. पशुपालकों को बताया कि एलएसडी से बचाव पशुओं को टीकाकरण कना चाहिए. सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण घर- घर जाकर किया जा रहा है. एलएसडी से जब कोई पशु प्रभावित हो जाता हैं तो उसको अन्य पशुओं से अलग रखना चाहिए. बीमारी पशु से स्वस्थ्य पशु में फैलता हैं. पशु शेड की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. प्रभावित पशु को इलाज सरकारी पशु चिकित्सालय से संपर्क करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है