ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा
कटिहार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य शौर्य के सम्मान में मैं कटिहार हूं के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण से निकलकर जीआरपी चौक होते हुए शहीद चौक निकाली गयी. यात्रा को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, सक्षम, स्वदेशी जागरण मंच, क्षत्रिय संगठन, करनी सेना, वीर कुंवर सिंह सेवा परिवार, महाराणा प्रताप क्षत्रिय संगठन, स्वदेशी जागरण मंच, परशुराम वंशज, अधिवक्ता परिषद, अधिवक्ता संघ, डॉक्टर एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, रेडक्रॉस सोसाइटी, मारवाड़ी युवा मंच, स्वयं सहायता समूह, पतंजलि योगपीठ, आर्ट ऑफ़ लिविंग, कराटे एसोसिएशन, अभिलाष परिवार, महाकाल सेवा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, शिक्षक संघ, लायंस क्लब, सिविल डिफेंस, आरएसएस, भारतीय जनता पार्टी, जेडीयू, हम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा सहित कटिहार जिले के सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने विशाल संख्या में संख्या में भाग लिया. तिरंगा यात्रा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, चंद्रभूषण ठाकुर, उमाकांत आनंद, अनिल चमरिया, विकास सिंह, नवरत्न जोशी, अरविंद सिंह, भुवन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, यश चौधरी, दयाशंकर राय, राजेश सिंह, शिवानंद सिंह, सूरज झा, रितेश सिंह, ध्रुव झा सभी अनीश सिंह, विक्रांत सिंह, राकेश चौधरी, मनोज गुप्ता, अरुण चौधरी, विनय भूषण सहित बड़ी संख्या में राष्ट्र प्रेमी देशभक्त ने एक स्वर में कहा कि आंतकवाद के खिलाफ देश के लिए सर्वस्व लुटाने वाले वीर भारतीय सैनिकों का सम्पूर्ण देश सदैव ऋणी रहेगा. तिरंगा यात्रा न सिर्फ राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रतीक है. बल्कि उन वीर जवानों को समर्पित है. जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर देश को गौरवान्वित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
