जलवायु अनुकूल गेहूं की खेती प्रक्रिया समय पर करें पूजा, प्रधान सचिव

जलवायु अनुकूल गेहूं की खेती प्रक्रिया समय पर करें पूजा, प्रधान सचिव

By RAJKISHOR K | January 10, 2026 7:59 PM

– गोबर गैस योजना के लाभार्थी के घर पहुंच हो रहे लाभ से हुए मुखातिब – समय पर जलवायु अनुकूल गेंहू की खेती प्रक्रिया निबटाने पर दिया बल दलन पूरब पंचायत के सिरसा पहुंचे कृषि विभाग के प्रधान सचिव कटिहार दो दिवसीय दौरे पर आये कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल शनिवार की देर शाम दलन पूरब पंचायत के सिरसा स्थित किसान रविशंकर चौधरी के आवास पर प्रधान संरक्षण द्वारा चलाये जा रहे पौधा पाठशाला पहुंचे. उनके साथ बीसा से मनोज मीना, डीएओ मिथिलेश कुमार, मिट्टी जांच पदाधिकारी इंद्रजीत मंडल समेत अन्य ने गोबर गैस, बर्मी पिट, बिहार सरकार द्वारा ड्रोन से कराये जा रहे स्प्रे का अवलोकन किया. इस दौरान किसानों को आलू में ड्रोन से स्प्रे कराकर दिखाया गया. जलवायु अनुकूल गेहूं की खेती को देखकर उन्होंने इसको बढ़ावा दिये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने जलवायु अनुकूल गेहूं की खेती की प्रक्रिया समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया. डीएओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के प्रधान सचिव द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में गोबर गैस योजना के लाभार्थी शामिल हैं तथा उससे होने वाले लाभ से मुखातिब हुए साथ ही बमीपीट प्रधान संरक्षण द्वारा चलाये जा रहे पौधा पाठशाला का भी अवलोकन किया. बीटीएम गोविंद कुमार, किसान सलाहकार, कृषि समंवयक, किसान संजय चौधरी, हरिशंकर चौधरी, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर, सुनील यादव, मनीष यादव, मनोरंजन चौधरी, मुरारी चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. दूसरे दिन रविवार को सिरनिया पूरब में यंत्र बैंक का अवलोकन करने जायेंगे. साथ ही हवाई अड्डा में संचालित मशरूम यूनिट का अवलोकन करेंगे. इसके बाद टाउन हाॅल में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्यारह बजे शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है