मतगणना को लेकर केंद्र में सुरक्षा के किए गये पुख्ता इंतजाम
मतगणना को लेकर केंद्र में सुरक्षा के किए गये पुख्ता इंतजाम
कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बनाये गये मतदान केंद्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी के निर्देश पर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है. मतगणना केंद्र के मुख्य गेट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया है. मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना कर्मी एवं अधिकृत व्यक्ति जिसे गेट पास निर्गत है. वह हीं प्रवेश कर सकते हैं. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल पर प्रतिबंध है. सभी कर्मियों का मोबाइल मुख्य गेट पर ही ले लिया जायेगा. मतगणना केंद्र में अनधिकृत प्रवेश निषेध रहेगा. जिले में जिस प्रकार शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ है. वैसे ही मतगणना कार्य संपन्न होगी. जिला प्रशासन अडिग है. मतगणना को लेकर बाजार समिति को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है. मुख्य गेट से अंदर प्रवेश करने के बाद अलग-अलग एक दर्जन से भी अधिक बेरिकेडिंग की गई है. सभी बेरिकेडिंग पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं. उन सभी स्थलों पर मतगणना कर्मी सहित अन्य की जांच के बाद ही कर्मी अपने कार्य स्थल पर जा सकेंगे. 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हैं, मतगणना केंद्र यूं कहां जाय कि परिंदा भी पर ना मार सकें. ऐसी सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र में 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इन कैमरा की मोनरेटिंग को लेकर पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. ब्रजगृह से लेकर मतगणना केंद्र की हर गतिविधि पर नजर रखने को लेकर सभी स्थलों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इन कैमरा की मॉनिटरिंग प्रतिनियुक्त अधिकारी के साथ-साथ डीएम व एसपी स्वयं करेंगे. मतगणना केंद्र की हर एक गतिविधियों से लेकर मतगणना केंद्र के बाहर की हर एक गतिविधि पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल को किया गया है तैनात मतगणना को लेकर जिले के कटिहार बारसोई व मनिहारी एसडीपीओ, ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी हेडक्वार्टर को मतगणना केंद्र में सुरक्षा की दृष्टिकोण से तैनात किया गया है. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को विधानसभा वार बनाये गये मतगणना केंद्र एवं प्रवेश द्वार पर तैनात किया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से व निष्पक्ष मतगणना कराने को लेकर मतगणना केंद्र में भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
