अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक जख्मी, हालत गंभीर

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक जख्मी, हालत गंभीर

By RAJKISHOR K | March 20, 2025 8:42 PM

फलका फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 77 पर चोचला मोड़ के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर जिला परिषद प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल ने फलका थाना अध्यक्ष को सूचना देते हुए एम्बुलेंस बुलवाया. एम्बुलेंस एक घंटे के बाद घटना स्थल पर पहुंची. तातपश्चात तीनों जख्मियों को इलाज के लिए फलका समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. तीनों घायलों की हालत काफी नाजुक है. तीनों जख्मी अचेत अवस्था में है. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक से फलका से मीरगंज की ओर जा रहा था. इसी बीच चोचला मोड़ के समीप स्टेट हाइवे 77 पर एक आज्ञात फोर व्हीलर ने ठोकर मार दिया. जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर सूचना पाकर फलका पुलिस अस्पताल पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी जबकि वाहन लेकर चालक फरार बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है