आंगनबाड़ी केंद्र में टीएचआर का हुआ वितरण

आंगनबाड़ी केंद्र में टीएचआर का हुआ वितरण

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 7:02 PM

कोढ़ा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 158 एवं 159 में टीएचआर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र से जुड़े सभी पंजीकृत लाभुकों को सरकार की योजना के तहत चावल, दाल एवं सोयाबीन का वितरण किया गया. टीएचआर वितरण का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं बच्चों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराना है. ताकि कुपोषण की समस्या को कम किया जा सके. वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न की गयी. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका शोभा देवी व आशा देवी की सक्रिय भूमिका रही. उनके साथ केंद्र की सहायिका भी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है