मोबाइल दुकान में देर रात्रि चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम

मोबाइल दुकान में देर रात्रि चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम

By RAJKISHOR K | November 13, 2025 7:17 PM

हसनगंज थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित राधिका मोबाइल एंड रिपेयरिंग सेंटर में बुधवार की रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार की दोपहर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच उक्त दुकान में हुए चोरी की घटना की जांच पड़ताल करते हुए आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित दुकानदार शंभू कुमार मंडल पिता शंकर मंडल, दहियारगंज ने हसनगंज थाना को आवेदन देकर बताया है. रोजाना की तरह रात करीब 08 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. रात में मेरे दुकान में चोर वेंटीलेटर तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गया. 30 स्मार्ट मोबाइल रिपेयरिंग, दो चांदी का मूर्ति, एक सिल्वर का मूर्ति, पांच बाॅक्स मोबाइल डिस्प्ले सहित पैसे का बक्सा तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गया. जब मैं दूसरे दिन सुबह दुकान पहुंच तो देखा कि मेरे दुकान का वेंटीलेटर टूटा हुआ था. दुकान खोला तो देखा कि मेरा सारा मोबाइल व पैसा चोरी हो गया है. आसपास पता करने के बावजूद कुछ पता नहीं चला. पीड़ित मोबाइल दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर उचित कानूनी कारवाई करते हुए सामान बरामदगी की मांग की है. थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताया कि मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल की जा रही है. इस अवसर पर एसआई अर्जुन कुमार, दीपक कुमार सहित पुलिस बल व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है