सेविकाओं ने वितरित किया सूखा राशन

सेविकाओं ने वितरित किया सूखा राशन

By RAJKISHOR K | March 18, 2025 6:45 PM

कोढ़ा. प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, सामान्य कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के बीच टीएचआर (टेक-होम राशन) का वितरण किया गया. सेविकाओं ने तय मानकों के अनुसार सूखा राशन पैकेट तैयार कर लाभुकों को सौंपा.बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कुपोषण मुक्त कोढ़ा बनाना है. प्रत्येक माह लाभार्थियों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है. राशन वितरण के दौरान खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है