पवई गांव से लापता महिला छह दिन बाद भी नहीं मिली

पवई गांव से लापता महिला छह दिन बाद भी नहीं मिली

By RAJKISHOR K | January 5, 2026 7:45 PM

कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई गांव से एक महिला के लापता हो गयी है. पवई निवासी हीरा देवी पति चंद्रदेव प्रसाद साह 30 दिसंबर 2025 से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है. घटना को छह दिन बीत जाने के बावजूद महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. जिससे परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. परिजनों के अनुसार, हीरा देवी 30 दिसंबर की दोपहर करीब एक बजे बिना किसी को बताए घर के पीछे के रास्ते से निकल गई थी. परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां व्यापक स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी. पुत्र प्रवीण कुमार पिंटर ने कोढ़ा थाना में आवेदन देकर अपनी मां के गुमशुदा होने की सूचना दी है. उनकी मां पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी. सभी संभावित स्थानों पर तलाश के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तब पुलिस की शरण ली. कोढ़ा थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है