एसडी लॉ कॉलेज में नये सत्र के लिए नामांकन का रास्ता हुआ साफ

एसडी लॉ कॉलेज में नये सत्र के लिए नामांकन का रास्ता हुआ साफ

By RAJKISHOR K | August 29, 2025 8:01 PM

जिलेवासियों को विधि की पढ़ाई को मिली सौगात – पूर्णिया विवि ने दोनों सत्र में नामांकन को दिया एफिलिएशन पत्र – बार काउंसिल को भेज दी गयी पत्र, 2025-28 व 2025-30 में शीघ्र शुरू होगा नामांकन कटिहार वर्षों से जिले का एकमात्र सूर्यदेव लॉ कॉलेज में नामांकन पर लगाये गये रोक को हटा दिया गया है. इससे अब जिलेवासियों को कटिहार के लालकोठी स्थित सूर्यदेव लॉ कॉलेज में विधि की पढाई को लेकर सौगात मिला है. 25 अगस्त 2025 को पूर्णिया विवि की ओर से एसडी लॉ कॉलेज में दोनों सत्र में नामांकन को लेकर एफिलियेशन पत्र दे दिया है. पत्र बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेज दी गयी है. इससे शीघ्र ही 2025-28 और 2025-30 दोनोंं सत्र में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी. मालूम हो कि 2020 से ही एसडी लॉ कॉलेज में बीसीआई की टीम द्वारा की गयी. जांच के बाद से नामांकन पर रोक लगाते हुए मान्यता रदद कर दिया गया था. एसडी लॉ कॉलेज के जीबी द्वारा समय समय पर कठिन प्रयास व लगन के बलबुते नामांकन को लेकर प्रक्रिया में लाया गया. एसडी लॉ कॉलेज के सचिव डॉ विनोद कुमार ओझा ने बताया कि बीसीआई का वर्षों से दोनों सत्र में नामांकन को लेकर एफिलियेशन पत्र की डिमांड की जा रही थी. 25 अगस्त 2025 को पूर्णिया विवि के कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ प्रणय कुमार गुप्ता ने एफलियेशन पत्र भेजा है. जिसमें तीन वर्षीय एलएलबी डिग्री कोर्स एवं पांच वर्षीय बीए एलएलबी इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स की मान्यता उपलब्ध करायी गयी है. विधि की पढाई के लिए अब बाहर जाने की नहीं है जरूरत कुलसचिव डॉ विनोद कुमार ओझा ने बताया कि इस सत्र में नामांकन प्रक्रिया दोनों सत्र में 2025-28 और 2025-30 होने की संभावना प्रबल बन रही है. उन्होंने बताया कि दोनों सत्रों से फिलहाल 180 और 120 सीटों में 60-60 सीटों पर नामांकन को अनुमति मिली है. शेष के लिए बारकाउंसिल ऑफ इंडिया से आग्रह किया गया है. मालूम हो कि एसडी लॉ कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को करोड़ों की राशि से पूरा कर लिया गया है. जिसमें ब्लिडिंग, कार्यालय मूड कोट, लाइब्रेरी, वर्गकक्ष, प्रशासनिक भवन समेत कई तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है