मजदूर के बेटे की सफलता पर पंचायत गौरवान्वित
मजदूर के बेटे की सफलता पर पंचायत गौरवान्वित
– जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य सम्मान कोढ़ा प्रखंड के पवई पंचायत में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में चयनित हुए जवान रोशन कुमार के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया. पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष काज़िम सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर अग्निवीर जवान को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर तथा शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया. मुखिया काज़िम ने कहा कि यह क्षण पूरे पवई पंचायत के लिए गर्व और सम्मान का है. एक मजदूर का बेटा कठिन परिश्रम, लगन व आत्मविश्वास के बल पर अग्निवीर बनकर देश की सेवा के लिए चयनित हुआ है. जो पंचायत के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. रोशन कुमार की सफलता यह साबित करती है कि सही दिशा में मेहनत करने से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. सरपंच अवधेश भगत, नितेश भगत, सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने रोशन कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका चयन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे पंचायत के लिए गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
