गुरुद्वारा में तीन दिवसीय गुरुपर्व, मानव कल्याण अरदास के साथ हुआ संपन्न
गुरुद्वारा में तीन दिवसीय गुरुपर्व, मानव कल्याण अरदास के साथ हुआ संपन्न
कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के श्रीगुरुनानक ऐतिहासिक गुरुद्वारा महेशवा बिसपुर में सिखों के दशम पातशाही साहिब श्रीगुरुगोविंद सिंह महाराज का 359वां प्रकाश पर्व श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ तीन दिवसीय रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रीगुरु ग्रंथ साहिब महाराज की अखंड पाठ से हुई. रविवार को अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत भव्य दीवान सजाया गया. जिसमें जगाधरी से आये प्रसिद्ध रागी जत्था भाई सुबेग सिंह ने शब्द-कीर्तन के माध्यम से संगतों को निहाल किया. उन्होंने गुरु महाराज की महिमा का गुणगान करते हुए उनके जीवन और बलिदान से संगतों को आत्मसात कराया. गुरुपर्व में शामिल बिहार सरकार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने कहा कि दशमपिता के चरणों का आसरा ही सिख जीवन का मूल है. हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को सिख रहत-मर्यादा के पालन की प्रेरणा देनी चाहिए. उत्तर भारत सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सूरत सिंह नलवा ने कहा कि सिखी की साज-सज्जा और मर्यादा बनी रहे. यही गुरु की सच्ची सेवा है. विधायक कविता पासवान ने भी गुरुद्वारा पहुंचकर शीश नवाया और क्षेत्र में शांति, सद्भाव और मानव कल्याण की कामना की. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी भाई गुरुपाल सिंह ने संध्या बेला में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष मानव कल्याण की अरदास करायी. इसके बाद कढ़ाह प्रसाद का वितरण एवं गुरु का लंगर बरताया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह एवं महासचिव दारा सिंह ने अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, विधायक कविता पासवान एवं सूरत सिंह नलवा सहित अन्य अतिथियों को शिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. तीन दिवसीय गुरुपर्व को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं संगतों का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर अमरजीत सिंह, मंगल सिंह सोडी, हरजीत सिंह, धनवीर सिंह, सत्यदेव सिंह सहित पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बरारी से आई संगतों ने शीश नवाकर गुरु की खुशियां प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
