तीन दिवसीय गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ

तीन दिवसीय गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ

By RAJKISHOR K | January 3, 2026 7:42 PM

बरारी प्रखंड के दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा उचला में सिखों के दशमपिता साहिब श्रीगुरु गोविंद सिंह महाराज की 359वां महान प्रकाश उत्सव को लेकर तीन दिवसीय गुरुपर्व का भव्य आयोजन किया गया है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरूदयाल सिंह ने बताया कि खालसा पंथ के दशमेश पिता श्रीगुरु गोविंद सिंह महाराज की 359वां प्रकाश उत्सव 03, 04, 05 जनवरी को भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार को श्रीगुरूग्रंथ साहिब जी महाराज की तीन दिवसीय अखंड पाठ आरंभ की गयी है. जो सोमवार को अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत भव्य पंडाल में दीवान सजेगा. दीवान में इलाके की संगतों की श्रद्धा उमड़ेगी. तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब से हजुरी राजी जत्था एवं कथावाचक पधार चुके है. प्रबंधक कमेटी इलाके की संगतों एवं नानक नाम लेवा सतसंग प्रेमी से प्रकाश उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है. लंगर की अटूट व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है