कोढ़ा थाना में एसपी ने लगाया जनता दरबार, सुलझायी कई शिकायतें

कोढ़ा थाना में एसपी ने लगाया जनता दरबार, सुलझायी कई शिकायतें

By RAJKISHOR K | December 17, 2025 6:51 PM

– जनसंवाद में उमड़ी फरियादियों की भीड़ पुलिस-प्रशासन ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश कोढ़ा बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बुधवार को कोढ़ा थाना परिसर में जनता दरबार सह पुलिस पब्लिक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर एक बजे हुई. सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कटिहार गौरव मंगला ने की. एसपी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिया. जनसंवाद कार्यक्रम में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, पुलिस से जुड़ी शिकायतें समेत विभिन्न प्रकार के मामले सामने आये. सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह, कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार सहित अंचल कार्यालय के राजस्व अधिकारी आरो एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने आपसी समन्वय से कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया. कुछ मामलों में जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसपी गौरव मंगला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिकता है. ऐसे जनसंवाद कार्यक्रमों से आमलोगों का पुलिस पर विश्वास मजबूत होता है और छोटे विवाद बड़े होने से पहले ही सुलझाए जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है