हसनगंज में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ का हो गया समापन
हसनगंज में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ का हो गया समापन
हसनगंज प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का गुरुवार को विधिवत समापन हो गया. कथा के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. साथ ही महाप्रसाद में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान पूरे यज्ञ परिसर में भक्तिमय माहौल रहा. आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां पिछले तीन वर्षों से भागवत कथा का आयोजन होते आ रहे हैं. विधिवत भागवत कथा के बाद महा प्रसाद का आयोजन किया जाता है. जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. हर शाम भागवत कथा में जोश पूर्ण माहौल रहा. हर वर्ग के लोगों में काफी में काफी उत्सवी माहौल था. मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भगवत में ईश्वर भगवान का वास हो गया हो. मौके पर वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री प्रेमानंद पीतांबर परमेश्वर महाराज की अमृतवाणी में श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए. सात दिनों तक भक्तों को भागवत कथा का श्रवण कराया गया. कथावाचक श्री प्रेमानंद पीतांबर परमेश्वर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि इस भीड़ भरी व्यस्त जिंदगी से कुछ समय निकालकर भगवान की कथा का श्रवण करना चाहिए, क्योंकि इस लोक में आने का अंतिम लक्ष्य मोक्ष है, जो भगवान के नाम से ही पूर्ण होगा. कहा कि केवल कथा सुनने से ही परमात्मा की प्राप्ति नहीं होती, बल्कि उसका अनुश्रवण भी करना चाहिए. कथा सुनने और सुनाने वाले दोनों को ही कथा के फल की प्राप्ति होती है. कथा के बीच बीच में भजनों की प्रस्तुति आयोजित होती रही, जिस पर श्रद्धालुओं ने नृत्य करते हुए ईश्वर की भक्ति में डूबे नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
