जमीरा में निर्माण कार्य का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण
जमीरा में निर्माण कार्य का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण
– नल-जल योजना की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन शीघ्र होगी दुरुस्त, दिया सख्त निर्देश बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत की जमीरा गांव में एसडीओ आकांक्षा आनंद ने बुधवार को नल-जल योजना औचक निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बीडीओ चंदन प्रसाद, विभागीय कनीय अभियंता भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के उपरांत एसडीओ आकांक्षा आनंद ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत प्राप्त हुई थी कि जमीरा कल्वर्ट निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से नल-जल योजना की बिछाई गयी. पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई है. इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कर ग्रामीणों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाय. एसडीओ ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जाय. ताकि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो. साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो. जिम्मेदार एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
