सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय ने चलाया स्वच्छता अभियान
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय ने चलाया स्वच्छता अभियान
कटिहार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार के तत्वावधान में गुरुवार को को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मनसाही परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अमृतेश परमार्थ, संस्थान के निदेशक, संकाय सदस्य तथा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने सहभागिता की. अधिकारियों एवं प्रशिक्षुओं ने परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा स्वच्छ वातावरण को स्वस्थ समाज की आधारशिला बताया. बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अमृतेश परमार्थ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है. बल्कि यह सामाजिक चेतना और जिम्मेदार नागरिकता का भी प्रतीक है. प्रशिक्षुओं से अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. आरसेटी निदेशक ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल स्वरोजगार के लिए कौशल विकास तक सीमित नहीं है. सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रशिक्षुओं को सजग बनाना भी है. अभियानों से प्रशिक्षुओं में अनुशासन, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है. स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन स्वच्छ, स्वस्थ एवं जागरूक समाज के निर्माण के संकल्प के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
