रेडक्रॉस सोसाइटी ने लगाया प्राथमिक चिकित्सा शिविर

रेडक्रॉस सोसाइटी ने लगाया प्राथमिक चिकित्सा शिविर

By RAJKISHOR K | January 5, 2026 7:43 PM

कटिहार श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के सेवार्थ प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया. चेयरमैन डॉ रंजना झा ने कहा कि 7 दिवसीय इस भागवत कथा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालू आ रहे. श्रद्धालु की सेवा करने का मौका रेडक्रॉस सोसाइटी को मिला है. इसके लिए सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे. क्लब के सचिव संतोष गुप्ता ने जानकारी दी कि काफी संख्या मे श्रद्धालु इस शिविर का लाभ ले रहे. उन्होंने कहा कि पेट दर्द, सर दर्द, उलटी, बदन दर्द आदि की दवाई के साथ साथ ब्लड प्रेशर जांच की भी व्यवस्था इस शिविर में है. उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल के साथ प्रबंध समिति सदस्य अनिल चमरिया, पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा, आलोक सिंहा, नरेश साह कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे आदि सदस्य सहयोग दे रहे. शिविर में रंजना ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन का सहयोग मिल रहा है. इंस्टिट्यूट से नर्सिंग ट्यूटर विपुल रंजन, संदीप, छात्रा साक्षी कुमारी, शादिया परवीन, कुमारी भूमिका, सुमन, विशु आदि लोगों की सेवा व प्राथमिक चिकित्सा में सहयोग दे रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है