केन्द्र व राज्य सरकार की नाकामियों के खिलाफ होगा प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष

केन्द्र व राज्य सरकार की नाकामियों के खिलाफ होगा प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष

By RAJKISHOR K | January 7, 2026 7:10 PM

– कोढ़ा, समेली व फलका में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कटिहार कटिहार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में जिले के कोढ़ा, कुरसेला, समेली व फलका में संगठन की मजबूती को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से पर्यवेक्षक अमन कुमार एवं प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर विशेष चर्चा की गयी. जबकि मौजूद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. मौके पर कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि लगातार अलग-अलग प्रखंडों में बैठक किया जा रहा है. बैठक के माध्यम से प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के दिशा में विशेष जोड़ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव समाप्त हो चुका है. केंद्र और राज्य के एनडीए सरकार की नाकामियों को लेकर भी जल्द हल्ला बोला जायेगा. बिहार की जनता भी अब समझ रही है कि सरकार के कथनी और करनी में काफी अंतर हैं. आगे भी अलग-अलग प्रखंडों में बैठक कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीति बनायी जायेगी. वेदानंद त्रिवेदी,मनोज कुमार कुशवाहा, जयकांत मिश्रा, सुनील कुमार, साजीद आलम, निशान कुमार मंडल, संजीव कुमार तिवारी, सुबोध कुमार यादव, सत्यनारायण चौधरी, अशोक कुमार मंडल, ध्रुव कुमार सिंह, प्रदीप ठाकुर, संजय सुमन, अमित मंडल सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है