नाला का पानी से जल जमाव की समस्या उत्पन्न
नाला का पानी से जल जमाव की समस्या उत्पन्न
प्राणपुर बरझल्ला पंचायत के वार्ड संख्या दो बुधनगर मुसहरी टोला गांव में नाला का पानी से जल जमाव कि समस्या उत्पन्न हो गयी. जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बरझल्ला पंचायत के बुधनगर मुसहरी टोला गांव के दुर्गी देवी, सकल देव ऋषि, मनोज ऋषि, बसंत ऋषि, विश्वनाथ ऋषि, जग्गू ऋषि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क पर नाला का पानी से जल जमाव कि समस्या उत्पन्न हो गयी है. दो तीन वर्ष पूर्व नाला का निर्माण किया गया था. नाला जर्जर हालत में रहने के कारण जल निकासी नहीं हो रही है. गंदी पानी रहने के कारण भारी संख्या में लोग बीमारी से ग्रसित है. गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर जल निकासी कि मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
