खाद कालाबाजारी की समस्या विधायक, एमएलसी के समक्ष उठायी

खाद कालाबाजारी की समस्या विधायक, एमएलसी के समक्ष उठायी

By RAJKISHOR K | January 14, 2026 6:51 PM

कोढ़ा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मेहता ने एमएलसी अशोक अग्रवाल, कोढ़ा विधायक कविता देवी के समक्ष रखते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान खाद की भारी किल्लत और कालाबाजारी से जूझ रहे हैं. आरोप लगाया गेड़ाबाड़ी बाजार में यूरिया खाद 380 रुपये प्रति बोरी तक तथा डीएपी खाद 1600 से 1700 रुपये प्रति बोरी तक बेचा जा रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित दर इससे काफी कम है. बिचौलियों और खाद माफियाओं के कारण किसान मजबूर होकर महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं. उनकी आर्थिक स्थिति और भी कमजोर होती जा रही है. एमएलसी अशोक अग्रवाल एवं विधायक कविता देवी से मांग की. खाद की कालाबाजारी पर अविलंब रोक लगाई जाय. दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई हो. साथ ही किसानों को सरकारी दर पर समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाये जायें. ताकि आने वाले फसल सीजन में किसान राहत की सांस ले सकें. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है