आईटीआई कैंपस में 22 को लगेगा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिशिप मेले
आईटीआई कैंपस में 22 को लगेगा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिशिप मेले
कटिहार निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार पटना के निदेशक के दिशानिर्देश के आलोक में राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटिहार में दिनांक 22-12-2025 को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेला में 44 निजी कंपनी की ओर से विभिन्न पदों के लिए 400 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. सभी निजी एवं सरकारी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के उत्तीर्ण इच्छुक प्रशिक्षणार्थी राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार पहुंचकर कर अप्रेंटिशिप मेले में भाग लेकर इस योजना का लाभ उठाएं. इस अप्रेंटिशिप में आयुसीमा निर्धारित है. जिसमें प्रशिक्षणार्थी की उम्र 18 से 24 साल के बीच हो. आईटीआई के उप निदेशक सह प्राचार्य ने जानकारी दी है कि साथ ही प्रति माह 15,000 रुपये स्टाईपन के साथ अन्य फायदे भी दिए जायेंगे. इस मेले में सभी व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
