गरीबों को उजाड़ने की नीति नहीं चलेगी: महबूब आलम

गरीबों को उजाड़ने की नीति नहीं चलेगी: महबूब आलम

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 7:09 PM

– बुलडोजर अभियान बंद करने की मांग को भाकपा माले का प्रदर्शन – एसडीओ को सौंपा गया आठ सूत्री मांग पत्र बारसोई बुलडोजर चलाकर गरीबों को उजाड़ने की सरकारी नीति के विरोध में भाकपा माले की ओर से सोमवार को जोरदार विरोध रैली निकाली गयी. रैली निमतल्ला चौक से शुरू होकर अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची. जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीओ को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. रैली का नेतृत्व भाकपा माले के पूर्व विधायक महबूब आलम ने किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, महिला संगठन की कार्यकर्ता व आमलोग शामिल हुए. महिला संगठन की ओर से जूही महबूबा की सक्रिय मौजूदगी रही. इस मौके पर पूर्व विधायक महबूब आलम ने कहा कि सरकार बुलडोजर के जरिए गरीब जनता को बेघर करने पर तुली हुई है. यह अन्यायपूर्ण कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ना बंद किया जाए और उन्हें उनके अधिकार दिए जायें. उन्होंने सरकार से मांग की कि तत्काल बुलडोजर अभियान पर रोक लगाई जाय. आम व खास जमीन पर बसे गरीबों को आवासीय बंदोबस्ती पर्चा दिया जाय. फुटपाथ दुकानदार संरक्षण कानून को अविलंब लागू किया जाए तथा फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे कर उन्हें 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाय. इसके साथ ही टेंपो-ऑटो स्टैंड का निर्माण, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्ज से गरीबों को राहत देने की भी मांग उठाई गयी. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गरीब विरोधी नीति नहीं चलेगी, बुलडोजर राज बंद करो जैसे नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया. रैली व प्रदर्शन में काजी इरफानी, शिवकुमार यादव, सोनू यादव, फरीजुल, मिथुन, नियाज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है