9.41 लाख की लागत से बनने वाली पक्की छठ घाट का हुआ शुभारंभ

9.41 लाख की लागत से बनने वाली पक्की छठ घाट का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:16 PM

– छठ व्रतियों को मिलेगी सुविधा हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार मीरा परती नदी धार में बनने वाली पक्की छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य शाहिद अख्तर, सरपंच तल्लू हेंब्रम, उपमुखिया रवि कुमार साह, वार्ड सदस्य महेंद्र वर्मा आदि ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. मीरा परती नदी धार में पक्की छठ घाट नहीं रहने से छठ व्रतियों को पूजा पाठ करने में काफी दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग व छठ व्रतियों की परेशानी को देखते हुए जिला परिषद अंश से पंद्रहवीं वित्त आयोग के अनुदान मद से पक्की छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. तकरीबन 09 लाख 41 हजार रुपए की लागत राशि से पक्की छठ घाट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पक्की छठ घाट निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों को छठ पूजा के समय में सुविधा मिलेगी. वार्ड सदस्य रईस आलम, पंडित रमेश झा, अशफाक आलम, अशोक गुप्ता, नसीम, अशोक यादव सहित पंचायत के कई जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है