एसडीएम ने दो मौजा के सीमा विवाद का लिया जायजा

प्रखंड के जल्ला हरेरामपुर गांव में दो मौजा के सीमा विवाद को लेकर एसडीएम ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया.

By RAJKISHOR K | January 6, 2026 7:35 PM

प्राणपुर. प्रखंड के जल्ला हरेरामपुर गांव में दो मौजा के सीमा विवाद को लेकर एसडीएम ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो, अंचलाधिकारी शिखा कुमारी, राजस्व अधिकारी अजय कुमार सिंह, स्थानीय राजस्व कर्मचारी मृत्युंजय कुमार, अमीन अभिषेक कुमार, अफरोज आलम सहित दोनों पक्षों के ग्रामीण उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदुमन सिंह यादव ने बताया कि दोनों मौजा की सीमाना नक्शा देखकर पता चलता है कि प्रथम दृष्टया में उक्त विवादित जमीन सड़क की जमीन है, जबकि 1905 के नक्शा के अनुरूप उक्त जमीन बिहार सरकार की सड़क है. दोनों गुटों में हटिया की जमीन को लेकर उत्पन्न घटना के संबंध में बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत करने से पता चला कि किसी तरह का विवाद नहीं है. मक्का की फसल में सिंचाई हो रही है. नाव से आने-जाने पर किसी भी दबंगों द्वारा कोई रोक-टोक नहीं हो रहा है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि किसानों द्वारा मक्का की फसल में सिंचाई किया जा रहा है. इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है