नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप, लाखों का हो रहा बंदर बांट, जांच की मांग

15वीं वित्त आयोग मद से ढक्कन युक्त नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों को हाशिए पर रखते हुए नाला निर्माण हो रहा है.

By RAJKISHOR K | January 6, 2026 6:56 PM

आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के अमरसिंहपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में नियमों को दरकिनार करते हुए 15वीं वित्त आयोग मद से ढक्कन युक्त नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों को हाशिए पर रखते हुए नाला निर्माण हो रहा है. रमेश शर्मा के घर से सतानू के घर तक 15वीं वित्त आयोग मद से ढक्कन युक्त नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जहां सभी नियमों को दरकिनार करते हुए सरकार के खजाने से करीब नौ लाख 70 हजार रुपए की लागत से बोर्ड लगाये बिना ही निर्माण कार्य हो रहा है. सफेद बालू तथा बंगाल निर्मित गुणवत्ताहीन तीन नंबर ईंट का इस्तेमाल जेई की उपस्थिति में किया जा रहा है. बंगाल निर्मित ईंट तथा गुणवत्ताहीन सामग्री के बारे में पूछे जाने पर जेई परसुनडे ने टाल मटोल करते हुए कहा कि संवेदक तथा वेंडर के द्वारा गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईंट को बदलने का निर्देश दिए गए हैं. उनकी उपस्थिति में गुणवत्ताहीन कार्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. पंचायत के मुखिया का कचाली सिंह से दूरभाष पर संपर्क साधा गया संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा रहा है. पंचायती राज्य पदाधिकारी प्रवीण भारती ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि गुणवत्ताहीन सामग्री तथा बंगाल निर्मित ईंट की जांच की जायेगी. जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है