छह माह में भी नहीं हुआ हत्या आरोपित की गिरफ्तारी, पुलिस पर उठ रहे सवाल

छह माह में भी नहीं हुआ हत्या आरोपित की गिरफ्तारी, पुलिस पर उठ रहे सवाल

By RAJKISHOR K | May 5, 2025 7:12 PM

-आरोपित मृतक के परिजनों को दे रहे हैं जान मारने की धमकी कटिहार नगर थाना क्षेत्र के कदमपुर निवासी एक दंपत्ति अपनी बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. इधर आरोपित पक्ष की ओर से लगातार पीड़ित परिवार को डराया धमकाया जा रहा है. हत्याकांड के मामले में लगभग छह माह बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है. बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के कदमपुर मोहल्ले के रहने वाले मनोवर अली अंसारी ने बताया की पुत्री कहकशा जबी (32) की शादी नासिरगंज मोहल्ले के रहने वाले शमीम अख्तर से 2011 में हुई थी. शादी के बाद से ही 15 लाख रुपए दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके बाद लगातार पंचायती भी हुई और सुलह भी करायी गयी. पति ने कर ली दूसरी शादी इस बीच यह बात सामने आयी थी कि 2019 में उसके बेटी के पति शमीम अख्तर ने दूसरी शादी रचा ली है. जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने कटिहार न्यायालय में डाउरी एक्ट के तहत परिवाद दायर कराया. इस बीच उसकी बेटी ससुराल में ही रह रही थी. पांच साल तक डाउरी एक्ट का मामला चलने के बाद पंचायतों के द्वारा दोनों पक्ष में पुनः सुलह करा दिया गया. पीड़ित परिवार के द्वारा 8 फरवरी 2024 में मामला सुलह कर लिया गया. आठ माह बाद 9 अक्टूबर 2024 को खबर मिली की ससुराल वालों ने जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी है. जिसे लेकर नगर थाना के 9 अक्टूबर को पति सहित आठ लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया. आरोपित पुलिस कस्टडी से बाहर, कैसे उठाने की बार-बार दे रहे हैं धमकी घटना को छह माह से अधिक हो गया. लेकिन अब तक आरोपित पुलिस कस्टडी से बाहर है. जिस कारण पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल निशान खड़े कर पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट हत्या आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर आवेदन दे रहे हैं. मृतिका की मां बेबी खातून ने बताया की आरोपित पक्ष के लोग लगातार उन लोगों पर दबाव बना रहे है. घर पर आकर डरा धमका रहे है. मृतक बेटी से दो बच्चे है. उसका भी जान को खतरा बना हुआ है. इसलिए बच्चों को उन्हें सौंप दिया जाये. कहते हैं एसडीपीओ नगर थाना में हत्या को लेकर उकसाने के आरोप सहित अन्य संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. जिसमें 8 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. उक्त कांड की जांच कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सद्दाम हुसैन पुलिस उपाधीक्षक सह प्रभारी सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है