पांचवीं बार जीत पर हसनगंज बाजार में विधायक का स्वागत
पांचवीं बार जीत पर हसनगंज बाजार में विधायक का स्वागत
हसनगंज लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज पर हसनगंज बाजार पहली बार पहुंचे विधायक तारकिशोर प्रसाद का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी के रूप में लगातार पांचवीं बार जनता ने जो प्रेम और सम्मान देकर जीत दिलाई है. उनके लिए सभी को धन्यवाद. केंद्र व राज्य सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ है. सड़क बिजली पानी पेंशन आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है. आगे भी केंद्र और राज्य सरकार के नेतृत्व में अन्य सर्वांगीण विकास को लेकर हम लोग मिलकर कार्य कर रहे हैं. मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, ज्योतिष कांत कुंअर, मुकेश श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, उत्तम भगत, राकेश मंडल, महाकांत कुंअर, चंदन शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
