30 अगस्त को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विधायक ने लिया जायजा

30 अगस्त को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विधायक ने लिया जायजा

By RAJKISHOR K | August 27, 2025 7:07 PM

कोढ़ा आगामी 30 अगस्त को कोढ़ा हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नगर पंचायत की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर मैदान की साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. बारिश के कारण मैदान व आसपास की गलियों में जमा कीचड़ को हटाने के लिए मिट्टी डाली जा रही है. आने-जाने के रास्तों को चलने योग्य बनाने के लिए रावीश मिट्टी गिराई जा रही है. तैयारी का जायजा लेने के लिए कोढ़ा विधायक कविता पासवान के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता हाई स्कूल मैदान पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. नेताओं ने कहा कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी स्तर पर कार्य जारी है. कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर काफी उत्साह है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े पैमाने पर सम्मेलन आयोजित होने से पूरे क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गई है. नगर पंचायत प्रशासन से लेकर पार्टी कार्यकर्ता तक सभी मिलकर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है