प्लस टू व मध्य विद्यालय दरमाही में लचर व्यवस्था देख विधायक नाराज
प्लस टू व मध्य विद्यालय दरमाही में लचर व्यवस्था देख विधायक नाराज
– निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मिले अनुपस्थित फलका पीरमोकाम पंचायत स्थित प्लस टू व मध्य विद्यालय दरमाही का क्षेत्रीय विधायक कविता पासवान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में व्याप्त लचर व्यवस्था को देख विधायक ने कड़ी नाराजगी जतायी. विधायक ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार व प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार विद्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये. दोनों ही प्रधानाध्यापक बिना सूचना अनुपस्थित थे. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी नगण्य थी. कहा, सूचना पंजी की जांच करने पर भी प्रधानाध्यापकों की अनुपस्थिति का कोई कारण अंकित नहीं मिला. विधायक ने कहा अभिभावकों द्वारा विद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. अभिभावकों का आरोप है कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं के कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब हो गया है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व ग्रामीण मुंशी हांसदा, पंकज मंडल, विपिन मंडल, योगी साह, शंकर मंडल, रमेश मंडल, गणेश मंडल, पिंकी देवी, साक्षी कुमारी, अनुज मंडल ने विधायक को बताया कि दोनों विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था अत्यंत कमजोर है. प्रधानाध्यापकों के आने-जाने का कोई निश्चित समय नहीं रहता. अभिभावकों ने मध्यान भोजन व्यवस्था में भी अनियमितता का आरोप लगाया. विधायक कविता पासवान ने चेतावनी देते हुए कहा कि एनडीए सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है. शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
